इंदौर : आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम मंे आज झोन क्रमांक 08 सीएसआई सत्येन्द्रसिंह तोमर द्वारा झोन क्षेंत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान एसके कम्पाउण्ड एमआर 11 रोड पर बडी मात्रा में कचरा मिलने की सूचना पर मौका स्थल का निरीक्षण किया गया।
सीएसआई तोमर द्वारा मौका निरीक्षण के दौरान उपरोक्त कचरे की जांच करवाने पर पाया कि उक्त कचरा एसआर कम्पाउण्ड लसुडिया मोरी देवास नाका स्थित रॉय फाईन आर्ट का है, जिस पर सीएसआई तोमर द्वारा रॉय फाईन आर्ट के संचालक के विरूद्ध कचरा व गंदगी करने पर 25 हजार का स्पॉट फाइन कर राशि वसुल की गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई सत्येन्द्र सिंह तोमर, वार्ड दरोगा विजय, बल्क सुपरवाईजर दीपक यादव, एनजीओ के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।