गाइड लाइन के विपरित शौ रूम खोलने पर लगा स्पॉट फाइन, अपोलो टाॅवर की 6 दुकाने हुई सील

Akanksha
Published on:

इन्दौर दिनांक 18 जुलाई 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जिला प्रशासन के कोरोना संकमण के रोकथाम हेतु जारी प्रोटोकाॅल के तहत शहर के विभिन्न संस्थानो व दुकानो व बाजारो को गाइड लाईन खुलने व बंद रखने निर्देश दिये गये। प्रशासन के निर्देशानुसार बाजारो व दुकानो को गाइड लाईन अनुसार दुकाने बंद ना रखते हुए, खोलने पर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त पाल द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाईन अनुसार दुकाने खुली रखने व कोरोना संकमण के प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई को निर्देश दिये गये। इसी क्रम में झोन 11 झोनल अधिकारी नागेन्द्रसिंह भदौरिया को एमजी रोड स्थित कार व मोटर शो रूम प्रशासन की गाइड लाईन के विपरित खुले रहने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर झोनल अधिकारी भदौरिया व तहसीलदार श्रीवास्तव व पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर जांच करने पर पाया कि एमजी रोड स्थित पटवा अभिकरण प्रायवेट लिमिटेड, सांघी टोयोटा, ए आर जे आॅटो मोबाईल्स, रूकमणी मोटर्स, रेनाॅल्ड टच शौ रूम सहित कुल 5 शो रूम/आॅटो मोबाईल/ सर्विस सेंटर पर रूपये 5-5 हजार का फाईन वसुल करते हुए, उक्ल संस्थान को बंद कराया गया। इसके साथ ही एमजी रोड स्थित अपोलो टाॅवर में शासन की गाइड लाईन के विपरित दुकाने खुली मिलने पर 6 दुकानो को सील करने कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान झोनल अधिकारी भदौरिया व तहसीलदार श्रीवास्तव व पुलिस प्रशासन की टीम व अन्य उपस्थित थे।

सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने एवं मास्क नही लगाने पर कार्यवाही
निगम द्वारा अभियान चलाकर 1340 के विरूद्ध किए स्पाॅट फाईन

इसके साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो, सीएसआई व रिमूव्हल के सुपरवाईजर व टीम को कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिये अलाॅउसमेंट कर समझाईश देने तथा प्रोटोकाॅल का उल्लंघन करने पर स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये। जिसके अंतर्गत सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने पर पुरे शहर में अभियान चलाकर स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।
आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो, सीएसआई व रिमूव्हल के सुपरवाईजर व टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 184, मास्क नही लगाने पर 1090 एवं दुकान या संस्थान पर सैनिटाइजर नहीं रखने पर 66 दुकान के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई। इस प्रकार कुल 1340 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कर कुल राशि रूपये 2 लाख 04 हजार से अधिक के स्पाॅट फाईन कर राशि वसुल की गई ।