Site icon Ghamasan News

Video: वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिखी नीरज चोपड़ा की दरियादिली, पाक खिलाड़ी के पास झंडा नहीं था तो अपने पास बुलाया

Video: वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिखी नीरज चोपड़ा की दरियादिली, पाक खिलाड़ी के पास झंडा नहीं था तो अपने पास बुलाया

भारतीय खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपने खेल के लिए तो जाने ही जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है, जिसके बाद से हर तरफ उनकी तारीफ चल रही है। बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही वे देशवासियों के लिए किसी हीरो से कम नहीं है। इतना ही नहीं उन्होंने अब तक कई बड़े टूर्नामेंट में भारत के लिए गोल्ड हासिल किया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जितने के साथ ही इतिहास रच दिया है।

 

इतना ही नहीं ऐसा कारनामा करने वाले वे एकभारतीय एथलीट बन गए हैं। सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। लेकिन इस दौरान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसने सभी का जीत लिया है। दरअसल, जब नीरज अवार्ड ले कर दर्शकों के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे तभी उन्होंने पाक खिलाड़ी अरशद नदीम को अपने पास बुला लिया. इससे पूरे स्टेडियम में तालियां बजने लगी।

क्योंकि वीडियो में देख सकते हैं कि अरशद के पास झंडा नहीं रहता है। ऐसे में नीरज चोपड़ा उन्होंने अपने पास बुला लेते हैं, वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Exit mobile version