Site icon Ghamasan News

Ujjain News : उज्जैन में होगी राज्य मास्टर्स प्रतियोगिता

Ujjain News : उज्जैन में होगी राज्य मास्टर्स प्रतियोगिता

Ujjain News: मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सह-संयोजक ( गोविंदा चिंतामण) ने बताया कि राज्य मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता उज्जैन के महानन्दा खेल परिसर में 21 नवम्बर रविवार को आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। अधिकतम आयु का कोई बंधन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल में खेल गतिविधियों पर विराम गग गया था लेकिन अब कोरोना नियमों का पालन करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के सचिव अमानत खान (रतलाम) संरक्षक अजय सिंह चौहान (भोपाल) एवम अध्यक्ष मुमताज़ खान (भोपाल) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्रवण यादव में बताया कि इस प्रतियोगिता में एटलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल वेटलिफ्टिंग, टेनिस आदि के मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता के संयोजक वी एस डिफेंस एकेडमी के अब्दुल वहाब ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रतलाम, उज्जैन, सीहोर, विदिशा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, नीमच, खंडवा, झाबुआ सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें चयनित खिलाड़ी हैदराबाद में फरवरी के द्वितीय • सप्ताह में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Exit mobile version