Site icon Ghamasan News

Tokyo Paralympic : प्रियांशु,मैराबा,सतीशऔर आध्या सेमीफाइनल में,मालविका और चिराग हारे

Tokyo Paralympic : प्रियांशु,मैराबा,सतीशऔर आध्या सेमीफाइनल में,मालविका और चिराग हारे

Tokyo Paralympic : भारत के प्रियांशु राजावत, मैराबा लुवांग मैसनाम और सतीशकुमार करुणाकरन यूक्रेन इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा के पुरुष एकल सेमीफाइनल में आये, आध्या वरियथ महिला एकल सेम में आई,लेकिन दूसरे क्रम की मालविका बंसोड उलटफेर का शिकार होकर क्वार्टर फाइनल में हार गई, ईशान भटनागर और साईंप्रतीक के.एवं पी.एस.रविकृष्ण और संकर प्रसाद उदयकुमार पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंच गये यूक्रेन के खार्किव में हो रही इस स्पर्धा में विश्व नंबर 303प्रियांशु राजावत ने क्वार्टर फाइनल में छठवें क्रम के यूक्रेन के डानयलो बोस्नियुक को 21-16,21-19से32मिनट में और दूसरे दौर में मलेशिया के ली।

शुन यांग को21-16,21-19 से36मिनट में हराया, धार (म.प्र.)निवासी प्रियांशु , हमवतन मैराबा से सेमीफाइनल खेलेंगे, विश्व नंबर 554मैराबा लुवांग मैसनाम ने क्वार्टर फाइनल में विश्व नंबर 173भारत के ही केविन अरोकिआ वाल्टर को 21-14,21-10 से 27मिनट में और दूसरे दौर में दूसरा क्रम प्राप्त भारत के चिराग सेन को 21-12,21-9से 24मिनट में पराजित किया, सतीशकुमार ने सिंगापुर के जिआ हेंग जसोन तेह को 15-21,21-17,21-10से 59मिनट में क्वार्टर फाइनल में हराया,विश्व नंबर 262जिआ हेंग ने दूसरे दौर में तीसरा क्रम प्राप्त भारत के मिठुन मंजुनाथ को 21-18,21-13से हराकर उलटफेर किया था।

विश्व नंबर 351आध्या ने चौथे क्रम की हंगरी की अंगेस कोरोसि को 21-19,17-21,21-16से 1घंटे मे क्वार्टर फाइनल में हराया, आध्या सेमीफाइनल यूक्रेन की पोलिना बुहरोवा से खेलेगी, विश्व नंबर 285पोलिना ने दूसरे क्रम की मालविका बंसोड को 21-15,5-21,21-14से 50मिनट में हराया जो नंबर118है,मालविका ने दूसरे दौर में हमवतन अनुपमा उपाध्याय को 21-16,21-8से हराया था।

पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में ईशान भटनागर और साईंप्रतीक ने फ्रांस के एलोई आदम और केन्जी लूआंग को 21-17,21-18से 34मिनट में एवं पी.एस.रविकृष्ण और संकर प्रसाद उदयकुमार ने जर्मनी के डेनियल हेस और जान कोलिन वोल्केर को 21-18,21-15से 36मिनटमें हराया, ईशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के राय किंग याप और वलेरी स्लोव से 22-24,22-20,17-21से एक घंटे 1मिनट के कडे संघर्ष में पराजित हुए, यूक्रेन के डानयलो बोस्नियुक और येव्गेनिया पाकस्युतोवा ने भारत के नवनीथ बोक्का और रितिका ठाकेर 30-29,21-12से 34मिनट में हराया, नवनीथ और रितिका ने दूसरे दौर में प्रथम क्रम के जर्मनी के पेट्रिक स्चैइल और फ्रेन्जिस्का वोल्कमन को 21-16,21-15से हराकर उलटफेर किया था,महिला युगल में चौथे क्रम की सिमरन सिंघीऔर रितिका ठाकेर पहले दौर में ही यूक्रेन की मारिया सतोलिअरेन्को और येलिजावेता झर्का से 21-13,19-21,13-21से 57मिनट में हार गई, प्रधानमंत्री मोदी से मिले टोक्यो पेरालंपिक में हिस्सा लेने और पदक जीतनेवाले खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रुबरु हुए, भारतीय बैडमिंटन टीम भी मिली जिन्होंने 2स्वर्ण 1रजत सहित 4पदक पेरालंपिक में जीते, प्रशिक्षक गौरव खन्ना भी 9सितम्बर को प्रधानमंत्री से मिले।

Exit mobile version