Site icon Ghamasan News

शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

शेफाली वर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास

चेन्नई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया की हार नहीं होने वाली स्थिति में है, जिसका श्रेय जाता है सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी को।

इस मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली रहीं युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा। शेफाली ने अपने टेस्ट करियर के पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। 197 गेंदों में 207 रन बनाने वाली शेफाली, महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं।

महिला टेस्ट क्रिकेट में दूसरी भारतीय:

यह उपलब्धि हासिल करने वाली शेफाली दूसरी भारतीय महिला बल्लेबाज भी हैं। उनसे पहले, पूर्व कप्तान मिताली राज ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था।

स्मृति मंधाना ने भी दिया शानदार साथ:

शेफाली के साथ ही, स्मृति मंधाना ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 292 रनों की शानदार साझेदारी की।

यह मुकाबला भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है:

यह टेस्ट मैच भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भारत ने पिछले 10 सालों में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है और इस मुकाबले में जीत टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा।

Exit mobile version