Site icon Ghamasan News

यशस्वी जायसवाल ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक बॉल पर बनाये 13 रन

यशस्वी जायसवाल ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक बॉल पर बनाये 13 रन

पांचवें टी 20 मैच में यशस्वी जायसवाल भले ही कुछ ख़ास न कर सके लेकिन उन्होंने एक बड़ा कारनाम कर दिया है। टी 20 में ये कारनामा उनसे पहले अभी तक किसी भी बल्लेबाज ने नहीं किया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में टी20 सीरीज का यह आखिरी मैच है।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में इतिहास बना दिया है। इस मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने 13 रन बनाए दिए। अब ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल, जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने पहली ही गेंद नो बॉल कर दी थी, जिसे शस्वी ने सिक्स मार दिया था। बिना किसी गेंद पर उन्होंने 7 बना दिए थे। इसके बाद उनकी अगली गेंद पर उन्होंने फिर से छक्का मार दिया। ऐसे उन्होंने मात्र एक गेंद में 13 रन बना दिए। ऐसे करने वाले वे दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए हैं।

Exit mobile version