Site icon Ghamasan News

फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस करते हुए विराट कोहली को लगी चोट, मैच से हो सकते है बाहर

Virat Kohli

कुछ ही घंटो बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. मैच शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को प्रैक्टिस करते हुए चोट लग गई है. इस खबर के बाहर आते ही टीम ही नहीं बल्कि उनके करोड़ो फैंस को भी झटका लगा है. गौरतलब है कि विराट कोहली अच्छे लय में है और चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी है.

कैसे लगी चोट ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली को शनिवार शाम को प्रैक्टिस करते समय चोट लगी है. उस समय वें दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे. बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए एक गेंद उनके घुटने पर लग गई है. गेंद लगने के बाद विराट कोहली ने प्रैक्टिस करना बंद कर दिया है. मेडिकल टीम उन्हें चोट लगते ही उनके पास पहुँच गई और उनकी देखभाल करने में कोई कसार नहीं छोड़ रही है.

कितनी गंभीर है चोट ?

पाकिस्तान मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया की मेडिकल टीम के फिजियो विराट कोहली का ध्यान रख रहे है. चोट लगने के बाद उनके पैर पर एक स्प्रे करने के बाद पट्टी बाँध दी है. हालांकि राहत की खबर ये है की कोहली की चोट इतनी गंभीर नहीं है क्योंकि चोटिल होने के बाद भी वो प्रैक्टिस कर रहे टीम के साथियों से बात करते हुए देखे गए थे.

क्यों जरुरी है विराट कोहली ?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अलग ही फॉर्म में लग रहे है. अभी तक हुए चार मैचों में उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक की बदौलत 217 रन बना लिए है. इस चैंपियंस ट्रॉफी में वो सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है. इतना ही नहीं कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी है.

इस चैंपियंस ट्रॉफी में ही विराट कोहली को चार में से दो मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से नवाजा गया है. अगर भारतीय टीम के सबसे सफल बल्लेबाज फाइनल में 46 रन बना लेते है तो वो क्रिस गेल को पीछे छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Exit mobile version