Site icon Ghamasan News

U-19 WC 2024 : एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तान

U-19 WC 2024 : एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल में भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, सेमीफाइनल में हारा पाकिस्तान

Under-19 World Cup 2024: क्रिकेट प्रेमियों के लिए अंडर-19 विश्व कप 2024 में रोमांच जारी है। गुरुवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

11 फरवरी को होने वाले फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। यह वही जोड़ी है जो सीनियर वनडे विश्व कप के फाइनल में भी भिड़ेगी।जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन बनाए। अज़ान अवैस (52) और अराफत मिन्हास (52) ने पाकिस्तान के लिए अर्धशतक लगाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्टार्कर ने 6 विकेट झटके। बता दें कि, इस रोमांचक मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हैरी डिक्सन (43) और ओलिवर पीक (46) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। रैफ मैकमिलन ने 19 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

Exit mobile version