KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने खिलाड़ी केएल राहुल को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी। जिसके कारण IPL से ही बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं उनकी सर्जरी हो चुकी है। बता दें कि हाल ही में केएल राहुल का एक वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
जिसमें देखा जा सकता है कि उनके चेहरे की मुस्कान ही बता रही है कि उनकी सर्जरी पूरी तरह से सफलतापूर्वक हो चुकी है। एक बार फिर मैदान पर मैच खेलने के लिए खिलाड़ी तैयार हैं उनका वीडियो सामने आने के बाद से ही उनके चाहने वाले काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। केएल राहुल काफी आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर भी हैं।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल का ठीक होना भारतीय टीम के लिए काफी शुभ संकेत माना जा रहा है। हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि अकेल राहुल को भारतीय टीम की तरफ से किस दौरे में शामिल किया जाता है। लेकिन उनके ठीक होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके चाहने वाले काफी ज्यादा खुश होते हुए नजर आ रहे हैं। उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।