Site icon Ghamasan News

IND vs IRE : T20 World Cup में टीम इंडिया का विजयी आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

IND vs IRE : T20 World Cup में टीम इंडिया का विजयी आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया

T20 World Cup 2024 IND vs IRE : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में धमाकेदार शुरुआत करते हुए, भारतीय टीम ने आयरलैंड को विकेट से हराकर अपनी जीत का आगाज कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में, टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला रोहित शर्मा ने लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को शुरुआती झटके दिए। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट झटके। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इंडिया की गेंदबाजी ने आयरलैंड के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया। आयरलैंड की पूरी टीम 96 रन पर ढेर हो गई है। आयरलैंड की टीम 16 ओवर ही खेल पाई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पचासा जड़ दिया है। उन्होंने 36 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक फिफ्टी जमाई। विराट कोहली सस्ते में ही आउट हो गए थे

Exit mobile version