Site icon Ghamasan News

टी20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया का चौंकाने वाला फैसला, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

टी20 वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया का चौंकाने वाला फैसला, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप के बीच भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश खान को ग्रुप स्टेज के बाद ही टीम से रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि, यह फैसला कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच से पहले लिया गया।

यह खबर सुनकर फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शुभमन गिल और आवेश खान को केवल अमेरिका में होने वाले ग्रुप स्टेज मैचों के लिए ही टीम में शामिल किया गया था। वेस्टइंडीज में होने वाले सुपर 8 और क्वार्टर फाइनल के लिए इनकी जरूरत नहीं थी।

इसके अलावा, टीम मैनेजमेंट चार रिजर्व खिलाड़ियों को साथ रखने की बजाय दो-दो खिलाड़ियों को अलग-अलग चरणों में रिलीज करने की रणनीति बनाई थी। इस बारे में जानकारी देते हुए टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा, ‘शुरुआत से ही यही योजना थी। जब हम अमेरिका आए थे तो चार रिजर्व खिलाड़ी भी टीम के साथ आए थे, मैच के बाद दो खिलाड़ी रिलीज कर दिए गए जबकि दो हमारे साथ वेस्ट इंडीज जाएंगे।

यह खबर थी कि शुभमन गिल और आवेश खान कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के बाद स्वदेश लौटेंगे, जबकि रिंकू सिंह और खलील अहमद बाकी टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ रहेंगे। बताया जा रहा है कि, टीम चुने जाने के समय से ही यह योजना बना ली गई थी और हम उसी का पालन कर रहे हैं। कनाडा के खिलाफ शनिवार को बारिश से मैच रद्द हो जाने से मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत सात अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर हैं।

Exit mobile version