Site icon Ghamasan News

T20 World Cup 2026: पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगी इटली की टीम, यूरोप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन

T20 World Cup 2026: पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगी इटली की टीम, यूरोप क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन

क्रिकेट की दुनिया में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इटली, जिसने अब तक भारत या अन्य शीर्ष टीमों के खिलाफ कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला, अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नजर आएगा।

यूरोप रीजनल क्वालिफायर के आखिरी मैच में भले ही इटली को नीदरलैंड से 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन बेहतरीन नेट रनरेट के चलते वह टूर्नामेंट के शीर्ष दो में जगह बनाकर वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने में सफल रहा। नीदरलैंड और इटली दोनों ने वर्ल्ड कप में जगह बनाई, लेकिन जर्सी को रनरेट में पिछड़ने के चलते बाहर होना पड़ा।

यूरोप क्वालिफायर में इटली का संघर्ष और जीत

इटली ने इस क्वालिफायर में चार मुकाबले खेले और उनमें से दो में जीत हासिल की। गर्नजी के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से जीता। जर्सी से मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ और एक-एक अंक मिला। स्कॉटलैंड को तीसरे मुकाबले में 12 रन से हराकर सभी को चौंकाया। आखिरी मैच में नीदरलैंड से हार मिली, लेकिन रनरेट ने कमाल दिखा दिया। इटली ने कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित किया और टूर्नामेंट के हर मैच में प्रतिस्पर्धा दिखाई।

स्कॉटलैंड और जर्सी को बड़ा झटका

क्रिकेट में लंबे समय से मजबूत टीम मानी जाने वाली स्कॉटलैंड इस बार टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जर्सी, जिसने अंतिम मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराया, वर्ल्ड कप के इतने करीब पहुंचकर नेट रनरेट में पिछड़ने के कारण बाहर रह गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि सिर्फ जीत ही नहीं, पूरे टूर्नामेंट में संतुलित और आक्रामक खेल जरूरी है।

2026 में वर्ल्ड कप में नई एंट्री से रोमांच बढ़ा

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जब इटली पहली बार मैदान में उतरेगा, तब यह पल सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि क्रिकेट के विस्तार के लिए भी ऐतिहासिक होगा। एक ऐसी टीम, जो कभी क्रिकेट के बड़े मंच पर नहीं दिखी, अब क्रिकेट के महाकुंभ का हिस्सा बनेगी। इससे खेल में नई ऊर्जा और रोमांच का संचार होगा।

Exit mobile version