Site icon Ghamasan News

IPL LIVE : फिर फेल हुए पंजाब के किंग्स, हैदराबाद के धुरंधरों ने चटाई 69 रनों से धूल

IPL LIVE : फिर फेल हुए पंजाब के किंग्स, हैदराबाद के धुरंधरों ने चटाई 69 रनों से धूल

IPL 2020 के 22वें मुकाबले में हैदराबाद के ख़िलाफ़ 202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब महज 132 रनों पर ही ढेर हो गई. हैदराबाद ने 69 रनों से शानदार जीत अपने नाम की. पंजाब के लिए निकोलस पूरन के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ सका. पूरन ने 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 77 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के देखने को मिलें. हालांकि पूरन काफी जल्दी आउट होकर चलते बनें. हैदराबाद की धारदार गेंदबाजी का नज़ारा एक बार फिर देखने को मिला. टीम के सबसे दमदार गेंदबाज राशिद खान ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं खलील-नटराजन दो-दो और अभिषेक शर्मा एक विकेट लेने में कामयाब रहें.

इससे पूर्व पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और इस दौरान 6 विकेट हैदराबाद ने खोए. हालांकि एक समय हैदराबाद 230-240 के स्कोर तक जाती हुई नज़र आ रही थी, लेकिन पंजाब ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए लगातार अंतराल पर हैदराबाद के विकेट झटके और नतीजा यह रहा कि उसे 30-40 कम रनों से संतोष करना पड़ा. हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और दूसरे सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टोन ने शानदार खेल दिखाया. दोनों ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं. वॉर्नर ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए. जबकि बेयरस्टो मामूली अंतर् से शतक से चूक गए. बेयरस्टो ने तूफ़ानी खेल दिखाते हुए 6 छक्कों की मदद से 55 गेंदों में धुंआधार 97 रन जड़ दिए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप को 2 जबकि रवि विश्नोई को 3 विकेट मिलें. वहीं मोहम्मद शमी के कहते में एक विकेट आया.

Exit mobile version