Site icon Ghamasan News

एक बार फिर किस्मत ने दिया धोखा! न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Rohit Sharma

आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला जारी है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद, दोनों टीमें अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। इस मैच में जीतने वाली टीम ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर होगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

मैच की शुरुआत न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लेकर की। उन्होंने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। दरअसल, यह रोहित शर्मा का लगातार दसवां टॉस हारने का मामला है, जिससे वह वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक टॉस हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।

टॉप पर है ब्रायन लारा (Brian Lara)

इस मामले में रोहित अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे ज्यादा लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है, जिन्होंने लगातार 12 टॉस हारे थे। वहीं, दूसरे स्थान पर पीटर बोरेन हैं, जिन्होंने 11 बार लगातार टॉस हारा। भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से लगातार 13वें मैच में टॉस हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम था, जिसने 11 बार लगातार टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया था।

वरुण चक्रवर्ती का पहला ICC वनडे टूर्नामेंट मैच

इस मैच में दोनों टीमों ने एक-एक बदलाव किया है। न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे की जगह डेरिल मिचेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वहीं, भारत ने हर्षित राणा को बाहर करते हुए वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है। यह वरुण चक्रवर्ती का पहला ICC वनडे टूर्नामेंट मैच है और वह इस मुकाबले में भारत के लिए अपनी शुरुआत करेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड: विल यंग, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टॉम लेथम, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, काइल जेमीसन।

Exit mobile version