Site icon Ghamasan News

रवि बिश्नोई में दिखी रविंद्र जडेजा की झलक, रॉकेट थ्रो से किया धमाकेदार रन आउट

रवि बिश्नोई में दिखी रविंद्र जडेजा की झलक, रॉकेट थ्रो से किया धमाकेदार रन आउट

अपने गेंदबाजी से सभी को जिम्बाब्वे दौरे पर अभी तक रवि बिश्नोई ने प्रभावित किया है। अपनी फील्डिंग से भी उन्होंने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है।तीसरे टी20 मैच में शानदार कैच लेने के बाद अब उन्होंने एक धमाकेदार रनआउट किया। कुछ ऐसी ही झलक चौथे टी 20 मैच में भी दिखी।

दरअसल, इस मैच में उन्होंने कोई कैच नहीं पकड़ा बल्कि एक शानदार रन आउट कर दिया। अपनी ही गेंद पर और अपने ही फॉलो थ्रू में उन्होंने यह रन आउट किया। बल्लेबाज़ भी उनके इस थ्रो को देखकर काफ़ी दंग रह गया था।

आपको बता दें की 15वें ओवर की चौथी गेंद पर ज़िम्बाब्वे की इस पारी में बिश्नोई ने रजा को बॉल की थी। इस गेंद पर धीरे से रजा ने से रन चुराने की कोशिश की। जोनाथन कैंपबेल तुरंत ही रजा की कॉल पर दौड़ पड़े, लेकिन बीच क्रीज पर ही रजा ने उन्हें मना कर दिया। इस दौरान जब तक वो क्रीज पर वापस आ पाते, रवि ने जोनाथन के एंड पर रॉकेट जैसा थ्रो हिट किया। यह थ्रो सीधे जाकर स्टंप्स में लगा। इसके बाद जोनाथन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इस रन आउट के बाद लोगों को रविंद्र जडेजा की याद आ गई, कुछ लोगों ने तो ये तक कहा की बिश्नोई के अंदर जडेजा की आत्मा घुस गई है।

Exit mobile version