Site icon Ghamasan News

तीसरे मुकाबले से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी अगले दो टेस्ट से बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी संभव

तीसरे मुकाबले से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी अगले दो टेस्ट से बाहर, जडेजा-राहुल की वापसी संभव

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। पांच में से दो टेस्ट मैच खेले जा चुके है। इन दो में से एक-एक मुकाबला दोनों टीमों ने अपने नाम किया है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से सौराष्ट्र में खेला जाएगा। हालाँकि, मैच से पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आयी है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली जो पहले से ही शुरूआती दो मैचों के लिए बाहर थे। अब वह आगामी दो टेस्ट मैचों में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे।

विराट कोहली के ना खेलने की वजह कुछ पारिवारिक कारणों को बताया जा रहा है। जिसके चलते विराट कोहली ने ब्रेक लिया है। ESPNcricinfo के अनुसार, भारत के स्टार बैटर विराट कोहली राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय वह विदेश में है और अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतित कर रहे है।

वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि हैदराबाद में पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए रवींद्र जडेजा और केएल राहुल तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। दोनों बल्लेबाज़ विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। पहले टेस्ट के बाद रवींद्र जडेजा और केएल राहुल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी की निगरानी में है। यह भी खबर है कि तीसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। उनकी जगह मोह्हमद सिराज ले सकते है।

Exit mobile version