Site icon Ghamasan News

Dhoni होने वाले हैं रिटायर? पहली बार ग्राउंड पर मैच देखने पहुंचे माता-पिता, फैंस और दिग्गजों में संन्यास की चर्चा तेज

MS Dhoni Retirement

MS Dhoni Retirement :IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली कैपिटल का मुकाबला खेला गया है। चेन्नई के चेपौक में शनिवार को खेले जा रहे इस मुकाबले में एक ऐतिहासिक माहौल देखने को मिला है। इस मैच को देखने के लिए धोनी के पेरेंट्स मैदान पर पहुंचे हैं। इसके बाद कमेंटेटर से लेकर Fans तक धोनी के संन्यास के कयास लगा रहे हैं। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से 2020 में ही संन्यास ले चुके हैं लेकिन अभी भी वह आईपीएल में खेल रहे हैं।

आईपीएल संन्यास पर लगातार सवाल

लगातार उनके निचले क्रम पर बल्लेबाजी पर उठ रहे सवाल और धोनी की आलोचना के बीच धोनी ने अब तक इस पर चुप्पी साधी हुई है। धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ही उनके आईपीएल संन्यास पर लगातार सवाल किया जा रहे हैं। पिछले तीन-चार साल से ऐसे हर कयास गलत साबित हुए लेकिन पांच अप्रैल को एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ऐसा कुछ नजारा दिखा, जो संन्यास के कयास को और गंभीरता से खड़ा कर रहा है।

पहली बार है जब धोनी के माता-पिता मैच देखने मैदान पर आए

5 अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई बनाम दिल्ली मैच का 12 ओवर चल रहा था, तब कैमरा एक दंपति पर ठहर गया। इस पर मो. कैफ का रिएक्शन आया।  उन्होंने कहा कि धोनी इतने वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जब धोनी के माता-पिता उनका मैच देखने मैदान पर आए हैं।

जिस पर संजय मांजरेकर ने कहा कि यह बात सही है। MS Dhoni इतने सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है, जब उनके माता-पिता मैदान पर उनका खेल देखने पहुंचे हैं। क्या यह किसी तरह का इशारा है? ऐसे में एक बार फिर से धोनी के रिटायरमेंट के कयास लगने शुरू हो गए हैं। फिलहाल जिसमें किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और धोनी अभी भी आईपीएल का हिस्सा है और आईपीएल खेल रहे हैं।

Exit mobile version