Site icon Ghamasan News

KKR के खिलाफ मिली हार के बाद चेन्नई पर बने मजेदार मीम्स, फैंस ने कहा…..

KKR vs CSK Social Media Memes Reaction After Sunil Narine Got Dhoni

KKR vs CSK Social Media Memes Reaction After Sunil Narine Got Dhoni

KKR vs CSK Social Media Memes Reaction After Sunil Narine Got Dhoni : IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद कप्तान के तौर पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी से चेन्नई के फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीद थी, उन्हें आशा थी कि थाला अपनी कप्तानी से लगातार 4 हार के बाद चेन्नई की टीम को जीत दिला देंगे। हालांकि ऐसा हो नहीं सका और चेन्नई की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं CSK की ख़राब बल्लेबाजी के बीच बैटिंग करने उतरे थाला धोनी से चेन्नई के फैंस को बेहद ज्यादा उम्मीद थी कि वो अपनी कप्तानी में रन बनायेंगे पर ऐसा हो नहीं सका और KKR के स्पिनर सुनील नरेन को वो अपना विकेट दे बैठे। सुनील नरेन के विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई, फैंस CSK और कप्तान धोनी को लेकर कई ऐसे मीम्स शेयर किये जिसे पढ़कर लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

KKR के खिलाफ धोनी के आउट होते लगी मीम्स की बाढ़

KKR vs CSK Social Media Memes Reaction After Sunil Narine Got Dhoni

KKR के खिलाफ खेले गये मैच में कप्तान धोनी के आउट होने के बाद एक फैंस ने X प्लेटफार्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया “Thala For A Reason”, वहीं एक और यूजर ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर ऋतुराज गायकवाड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि “लौट आओ ऋतुराज भाई, कम से कम आपकी कप्तानी में 150 रन तो बना लेते थे।

फैंस ने चेन्नई टीम को बताया पर्यावरण प्रेमी

KKR के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन द्वारा धोनी का विकेट लेने के बाद सोशल मीडिया पर एक CSK के एक फैन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि “ये दुःख काहे खत्म नहीं होता बे” वहीं CSK द्वारा लगातार ज्यादा डॉट बाल खेलने के बाद फैंस ने कमेंट करते हुए कहा कि “धोनी की टीम इसलिए ज्यादा डॉट बाल खेल रही जिससे पर्यावरण को बचा सके, #thalaforareason”

Exit mobile version