Site icon Ghamasan News

जल्द ही भारतीय टीम में लौटेंगे करुण नायर, रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में फिर ठोका शतक

करुण नायर

विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में विदर्भ काफी आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। विदर्भ के इस शानदार प्रदर्शन में करुण नायर का सबसे बड़ा योगदान रहा है। करुण नायर ने न सिर्फ रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में बल्कि मौजूदा सीजन में विदर्भ के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। रणजी ट्रॉफी के इस मौजूदा सीजन में अब तक करुण नायर पांच शतक लगा चुके हैं। अब करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी चुने जा सकते हैं।

भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं

करुण नायर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि वह टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। करुण नायर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शानदार 300 रनों की पारी खेली थी और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वह भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। ऐसे में अब हाल ही के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा करुण नायर को इंग्लैंड टूर के लिए चुना जा सकता है। लंबे समय से करुण नायर भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं और उन्होंने लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

184 गेंदों में अपना शतक पूरा किया

रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में करुण नायर ने चौथे दिन 184 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी में करुण नायर ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए, जिसके चलते विदर्भ की टीम अब केरल से कहीं आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है। विदर्भ के पास अब 286 रनों की बढ़त हो गई है। करुण नायर 132 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। बता दें कि पहली पारी में करुण नायर ने 86 रनों का योगदान दिया था।

करुण नायर के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2016 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। भारत के लिए वह 6 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 374 टेस्ट रन और 46 वनडे रन बनाए हैं।

Exit mobile version