Site icon Ghamasan News

इंदौर में फिर होगी चौके-छक्के की बरसात, 24 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वनडे मुकाबला

इंदौर में फिर होगी चौके-छक्के की बरसात, 24 सितंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वनडे मुकाबला

Indore Holkar Stadium: क्रिकेट को लेकर दीवानगी सभी लोगों के बीच में देखने को मिलती है क्रिकेट लोग सुनने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं। ऐसे में बात वह देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तो यहां पर लोग हर एक चीज का आनंद लेना बखूबी जानते हैं क्रिकेट को भी काफी यहां पर प्यार मिलता है। इंदौर में होलकर स्टेडियम मौजूद है, जहां तक इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो चुके हैं।

लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा था कि वर्ल्ड कप के कुछ मुकाबले इंदौर में खेले जा सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। यह खबर सामने आने के बाद एक बार फिर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर का होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इतना ही नहीं 2024 में अफगानिस्तान भारत के बीच होने वाली T20 सीरीज का मुकाबला जो कि जनवरी में होगा। जिसे इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर भी खबर सामने आई है।

Exit mobile version