Site icon Ghamasan News

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये बड़ा खिलाड़ी

IPL 2024 : मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, बाहर हुआ टीम का ये बड़ा खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीज़न शुरू होने से ठीक 4 दिन पहले, 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को जबरदस्त झटका लगा है। टीम के अहम बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि, बेहरनडॉर्फ ने पिछले सीज़न में मुंबई के लिए दमदार प्रदर्शन किया था, 14 मैचों में 17 विकेट लिए थे। उनकी चोट टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है। हालांकि बेहरनडॉर्फ की जगह लेने के लिए मुंबई ने बाएं हाथ के ही एक और तेज गेंदबाज ल्यूक वुड को बुलाया है।

वुड ने कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम की टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वुड का IPL में अनुभव कम है, लेकिन वह अपनी गति और स्विंग से प्रभाव डाल सकते हैं।

मुंबई के लिए यह बड़ा झटका है, लेकिन टीम को उम्मीद है कि वुड बेहरनडॉर्फ की कमी को पूरा कर सकेंगे।

Exit mobile version