Site icon Ghamasan News

IPL LIVE : अबु-धाबी में आया सुनील-राणा का तूफ़ान, DC को दिया 195 का टारगेट

IPL LIVE : अबु-धाबी में आया सुनील-राणा का तूफ़ान, DC को दिया 195 का टारगेट

IPL 2020 में शनिवार को पहला मुकाबला इयॉन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और उसने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली द्वारा मिले पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को कोलकता ने स्वीकार किया और कोलकाता ने इस दौरान 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रनों का स्कोर खड़ा किया.

कोलकाता के लिए सुनील नारायण और नीतीश राणा ने धुंआधार पारी खेलीं. इन दोनों ही बल्लेबाजों के कारनामे के कारण कोलकाता इस मजबूत लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही. इस दौरान सुनील नारायण ने अपनी टीम के लिए तेज तर्रार खेलते हुए 32 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए. वहीं नीतीश राणा ने 53 गेंदों 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रनों का योगदान दिया. कोलकाता के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक, शुबमन गिल और राहुल त्रिपाठी पूरी तरह से फ्लॉप रहें. शुबमन 9, राहुल त्रिपाठी 13 और कार्तिक 3 ही रन बना सकें.

कप्तान मॉर्गन पारी की आख़िरी गेंद पर स्टोइनिस को अपना विकेट दे बैठे. वहीं इससे ठीक पहले नीतीश राणा ने अपना विकेट खोया. कोलकाता के लिए कप्तान मॉर्गन ने 9 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए. इस दौरान दिल्ली के लिए एनरिक, स्टोइनिस और रबाडा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए.

Exit mobile version