Site icon Ghamasan News

‘देखेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ कौन होगा क्रिकेट का बादशाह, फैसला आज

'देखेगा भारत, जीतेगा इंडिया' कौन होगा क्रिकेट का बादशाह, फैसला आज

जो टॉस जीतेगा
वह पहले बेटिंग करने
का फैसला ले सकता है
————————————–
दबाव बनाने के लिए
जरूरी है 350 से 375
रन बनाना
————————————–
विश्व कप क्रिकेट में
दोनों टीमों की स्थिति
▪️ ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार
विश्व कप जीता
▪️ टीम इंडिया दो
बार विश्व विजेता बनी
▪️ आज दोनों देश 151 वी
बार होंगे आमने – सामने
————————————–
इनके बल्ले आज फिर बोलेंगे
-रोहित
-गिल
-विराट
-अय्यर
————————————–
इनकी बोलिंग फिर उलझाएगी
-शिराज
-शमी
-कुलदीप
-जडेजा
————————————–
🌷 विपिन नीमा 🌸
————————————–
भारत का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली, लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव के बाद अब विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण वर्ल्ड कप फाइनल मैच प्रारंभ होने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दो बार की चैंपियन इंडिया और और पांच बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। दोनों के बीच यह 151 वी बार टक्कर होगी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे साल 1980 में खेला गया था. तब से लेकर अब तक दोनों टीमें वनडे में 150 बार टकरा चुकी हैं।
————————————–
महामुकाबला के
लिए दोनों ही टीम
में काफी एक्साइटेड
————————————–
लगभग 1 लाख 32 हजार दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले महामुकाबला के लिए दोनों ही टीम में काफी एक्साइटेड है।
इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बड़ा मजेदार होने की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि क्रिकेटिंग वर्ल्ड की दो सबसे मजबूत टीमों ने फाइनल तक का सफर तय किया गया है। एक तरफ भारत है, जिसने इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा, और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया है, जो छठी बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने के लिए फाइनल में पहुंच गई है,।
————————————–
जो पहले बल्लेबाजी
करेगा उसे ज्यादा
रन बनाने होंगे
————————-————-
क्रिकेट की बादशाही किसके पास होंगी इसका फैसला रविवार की शाम तक हो जाएगा। इस समय दोनों टीम में ज़बरदस्त फ़ॉर्म मैं चल रही है। कल होने वाला ऐतिहासिक फाइनल मैच में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अहमदाबाद के इस बेटिंग विकेट पर जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी कर सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मैच पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए कम से कम साढ़े तीन सो से पौने चार सो रन बनाना होंगे। वैसे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सबसे मजबूत टीम उभर कर सामने आई है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखना पड़ेगा।
————————————–
ऑस्ट्रेलिया से
मजबूत है हमारी
टीम इंडिया
————————–————
वैसे इन दोनों टीमों का आकलन करें तो ऑस्ट्रेलिया की तुलना में टीम इंडिया काफी मजबूत है। इस समय रोहित, शुभमन गिल, विराट कोहली श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार के बल्ले से धड़ाधड़ रन निकल रहे हैं। इसी प्रकार गेंदबाजी में भी इंडिया मजबूत है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज तथा स्पिन में कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा किसी भी समय चमत्कार दिखा सकते हैं। मेहमान टीम को कमजोर नहीं आका जा सकता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी भी मजबूत नजर आ रही है, जिसमें मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, लाबुशे समेत कुछ बल्लेबाज अच्छा खेलने की क्षमता रखते हैं. लेकिन, विश्व कप के इस फाइनल मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल भारतीय टीम पर हावी रहेंगे, जबकि जोस हेज़लवुड कष्टप्रद हो सकते हैं.।
————————————–
लगातार 10 मैच
जीतकर हौसले बुलंद
है टीम इंडिया के
————————————–
भारत ने अपने पहले लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की थी, और उसके बाद लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने शुरुआती दो मैच हारे थे, और उसके बाद सेमीफाइनल तक सभी मैचों में जीत हासिल की है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की इन जीत में कुछ कमियां भी देखने को मिली है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष किया है, और उनके टीम में एडम जाम्पा के अलावा कोई दूसरा मुख्य स्पिन गेंदबाज भी नहीं है।
————

Exit mobile version