Site icon Ghamasan News

IND vs SL: अंपायर ने बिना अपील के दे दिया आउट, सभी रह गए दंग

IND vs SL: अंपायर ने बिना अपील के दे दिया आउट, सभी रह गए दंग

तीन मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। 20 ओवर में इस मैच में श्रीलंका की टीम ने 9 विकेट खोकर161 रन बनाए। एक समय इस मैच के दौरान ऐसा भी आया जहाँ अंपायर के फैसले पर सभी की निगाह टिक गई थी। इसके अलावा इस पर कई सवाल भी उठने लगे थे। बिना किसी खास अपील के अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया था। अंपायर के इस फैसले से बल्लेबाज़ से लेकर दर्शक तक दंग रह गए थे।

दरअसल, 17 वे ओवर की तीसरी गेंद पर दासुन शनाका रवि बिश्नोई का सामना कर रहे थे। यह ओवर रवि बिश्नोई दाल रहे थे जब उनकी तीसरी गेंद शनाका के पैर पर लगी, जिसमे बिना अपील किये ही अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। अंपायर के इस हरकत ने सभी को चौंका दिया।

Exit mobile version