अनिल कुंबले ने केएल राहुल की लॉर्ड्स टेस्ट की पारी को “परिपक्वता और धैर्य” का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर का पहला स्पेल काफी आक्रामक था, लेकिन राहुल ने न केवल उसे झेला, बल्कि अच्छे शॉट्स भी खेले।
इंग्लैंड के गेंदबाजों को किया बेअसर
राहुल ने ना सिर्फ जोफ्रा, बल्कि इंग्लैंड के अन्य गेंदबाजों को भी संयम से खेला। कुंबले ने कहा, “राहुल पूरी तरह नियंत्रण में थे और उनका रवैया एक सीनियर बल्लेबाज जैसा था।”
ट्रॉट बोले- पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं
जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि लॉर्ड्स की पिच पर नई गेंद से बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल है। आप इस पिच पर गेंदबाजों पर हावी नहीं हो सकते, सतर्क रहना होता है। राहुल ने जैसे स्थिति को पढ़ा और सीधी बैटिंग की, वह शानदार था।
भारत को अभी भी रन बनाने हैं
भारत की पहली पारी अब तक 145/3 रही है, और टीम अभी भी इंग्लैंड से 242 रन पीछे है। केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं, और भारत को बड़ी साझेदारी की सख्त जरूरत है।