Site icon Ghamasan News

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Final से पहले ICC का टीम इंडिया को बड़ा झटका! फैसले से फैंस हुए नाराज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Final से पहले ICC का टीम इंडिया को बड़ा झटका! फैसले से फैंस हुए नाराज

ICC WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस महामुकाबले को लेकर एक बेहद ही बड़ा परिवर्तन हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टूर्नामेंट ड्यूक बॉल से नहीं खेला जाएगा। इस मुकाबले से पूर्व आईसीसी ने एक ऐसा डिसीजन लिया है जो टीम इंडिया के लिए एक बेहद बड़ा झटका साबित हो सकता हैं।

ड्यूक बॉल की जगह इस बॉल से खेला जाएगा मुकाबला

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेल ड्यूक बॉल के स्थान पर कूकाबुरा बॉल से खेला जाएगा। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन रिकी पोंटिंग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि आईसीसी की ओर से ड्यूक बॉल के स्थान पर कूकाबुरा बॉल के उपयोग पर अपनी स्वीकृति दे दी है। आपको बता दें कि इंग्लैंड में पहली बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम ड्यूक बॉल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेगी। बीते समय जब भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था, तब ड्यूक बॉल का उपयोग हुआ था। लेकिन पिछले कुछ वक्त से ड्यूक बॉल की गुणवत्ता में खराबी की शिकायतें आईं हैं जिसके दौरान ये बड़ा ही महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। वहीं, ये कूकाबुरा का ऑस्ट्रेलियन वैरिएंट होगा।

Also Read – IPL 2023: आईपीएल के साथ ही खत्म होगा इस प्लेयर का करियर, पूरे सीजन रहा फ्लॉप

ड्यूक बॉल का इस कारण से नहीं होगा उपयोग

ICC के इस बड़े डिसीजन के पश्चात ड्यूक गेंद बनाने वाली कंपनी के ऑनर दिलीप जाजोदिया ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘मेरा अंदाजा है, टैनिंग की प्रोसेस में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है, जो कई महीनों से चली आ रही है। हालांकि अबतक हम इस प्रॉब्लम को पकड़ नहीं पाए हैं। क्योंकि टैनिंग और रंगाई की प्रक्रिया काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। कोई यदि निर्धारित की गई मात्रा से थोड़ा भी कम या अधिक केमिकल के मिश्रण को मिलाता है, या फिर डाय किसी और मैन्यूफैक्चरर से आती है तो इन सब छोटी-छोटी बातों का बॉल बनाने में उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल पर प्रभाव पड़ता है।’ आपको बता दें कि बीते कुछ समय से ये बॉल शीघ्र अपना आकार खो देती है और बहुत जल्दी सॉफ्ट हो जाती है। इन्हीं कारणों के चलते बॉल ज्यादा समय तक स्विंग नहीं होती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दौरे की टीम इस प्रकार हैं, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क.

Exit mobile version