Site icon Ghamasan News

बांग्लादेश का ये खिलाड़ी बना अप्रैल 2025 का ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में किया था कमाल का प्रदर्शन

ICC Player of The Month Mehidy Hazan Miraz

ICC Player of The Month Mehidy Hazan Miraz

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अप्रैल 2025 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी और न्यूजीलैंड के बेन सियर्स को पछाड़कर यह सम्मान हासिल किया। मेहदी बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह अवॉर्ड जीता, इससे पहले शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

जिम्बाब्वे सीरीज में शानदार प्रदर्शन

मेहदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। सिलहट में पहले टेस्ट में उन्होंने 5/52 और 5/50 के आंकड़े के साथ 10 विकेट लिए, हालांकि बांग्लादेश यह मैच हार गया। लेकिन चट्टोग्राम में दूसरे टेस्ट में मेहदी ने 162 गेंदों में 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में 5/32 के साथ एक और पांच विकेट हासिल किए। उनकी इस धमाकेदार पारी ने बांग्लादेश को एक पारी और 106 रनों से जीत दिलाई, जिससे सीरीज 1-1 से बराबर हुई।

सीरीज का हीरो: प्लेयर ऑफ द सीरीज

मेहदी ने इस सीरीज में कुल 116 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 38.66 रहा, और 15 विकेट लिए, जिनका औसत मात्र 11.86 था। उनकी इस शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिलाया। चट्टोग्राम टेस्ट में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मेहदी का भावुक बयान

अवॉर्ड जीतने के बाद मेहदी ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। ICC का यह अवॉर्ड हर क्रिकेटर का सपना होता है। यह मुझे अपनी मेहनत और बांग्लादेश के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा देता है।” उन्होंने अपनी टीम, कोच और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया। मेहदी ने 2016 के अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की यादें भी ताजा कीं।

बांग्लादेश क्रिकेट की नई उम्मीद

27 साल के मेहदी ने अपनी लगातार शानदार फॉर्म से बांग्लादेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके करियर का सुनहरा पल है, बल्कि बांग्लादेश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है।

Exit mobile version