Site icon Ghamasan News

PM के सामने इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, बोले – मुझे बहुत बुरा-भला कहा

PM के सामने इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, बोले - मुझे बहुत बुरा-भला कहा

Team India With PM Modi : 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत ने पूरे भारत को झूमने पर मजबूर कर दिया। 29 जून को बारबाडोस में हुए रोमांचक फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया की स्वदेश वापसी पर जश्न का माहौल था। सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने विजेता टीम का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को पीएम आवास में बुलाकर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। इस दौरान सभी खिलाड़ियों से बातचीत हुई, जिसमें फाइनल के आखिरी ओवर के हीरो हार्दिक पांड्या भी शामिल थे।

हार्दिक पांड्या भावुक:

पीएम मोदी के सामने हार्दिक पांड्या भावुक हो गए। उन्होंने स्वीकार किया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा उन्हें कप्तान की कमान सौंपने के फैसले के बाद उन्हें 3-4 महीने तक लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

ट्रोलिंग का सामना:

हार्दिक ने कहा कि मैदान हो या सोशल मीडिया, हर जगह उनका मजाक उड़ाया गया। हालांकि, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनका समर्थन किया, लेकिन फैंस उनसे खुश नहीं थे। हार्दिक पांड्या ने इस मुद्दे पर पहली बार पीएम मोदी के सामने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि इस जीत ने उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

Exit mobile version