Site icon Ghamasan News

इंडिया पाकिस्तान के महामुकाबले के पहले ट्विटर में मचा घमासान, हरभजन सिंह और शोएब अख्तर भिड़े !

इंडिया पाकिस्तान के महामुकाबले के पहले ट्विटर में मचा घमासान, हरभजन सिंह और शोएब अख्तर भिड़े !

वर्ल्ड कप T 20 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए है। इस वर्ल्डकप मे 24 ऑक्टोबर को होने वाले इंडिया पाकिस्तान के मैच के पहले ही माहोल रोमांचित होने लगा है। वर्ल्ड कप के पहले ट्विटर में घमासान शुरू हो चूका है। पाकिस्तान के रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर और भारत के टर्बनेटर हरभजन सिंह बीते 2 दिन से इस मैच को लेकर तीखी नोकझोक चल रही है।

शोएब अख्तर ने शुरुवात में 1 तस्वीर को शेयर करते हुए कहा कि, मैं मिस्टर हरभजन सिंह के साथ, जिन्हे में पूरी तरह से जानता हूँ। शोएब के इस ट्वीट पर हरभजन ने पलटवार करते हुए कहा कि जब आपके पास 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट हो, तब आप जानते होंगे जिसके पास 200 से कम विकेट हैं।

इसके बाद शोएब ने कुछ पुरानी तस्वीर ट्वीट की, इस तस्वीर में भारतीय बल्लेबाज उनकी तेज बाउंसर से बचते हुए नज़र आ रहे है। शोएब ने मास्टर ब्लास्टर सचिन की तस्वीर भी शेयर की है। आपको बता दे शोएब और हरभजन बहुत अच्छे दोस्त है दोनों को कई बार रियल्टी शो और अन्य जगह साथ में देखा गया है।

Exit mobile version