Site icon Ghamasan News

चौथा टेस्टः दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बिना किसी नुकसान के बनाए 43 रन

चौथा टेस्टः दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने बिना किसी नुकसान के बनाए 43 रन

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। भारत अभी इंग्लैंड के स्कोर से 56 रन पीछे है।

भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाया था जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाए थे। स्टंप के समय रोहित शर्मा 56 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 20 और केएल राहुल 41 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 22 रन बनाकर नाबाद हैं।

● भारत ने दूसरी पारी खेलते हुए बगेर विकेट खोए 43 रन बना लिए है।
● रोहित 20 ओर राहुल 22 रन बनाकर नाबाद है।
● इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमटी।
● इस तरह इंग्लैंड को 99 रनों की बढ़त प्राप्त हुई।

● 99 रन पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी खेलना शुरू की ओर स्टम्प तक स्कोर बोर्ड पर 43 रन टाँग दिए।

● भारत अभी भी 56 रन पीछे है।

Exit mobile version