Site icon Ghamasan News

IPL 2020 : दिल्ली की दूसरी जीत, चेन्नई की दूसरी हार, श्रेयस के सामने नहीं टिकें धोनी

IPL 2020 : दिल्ली की दूसरी जीत, चेन्नई की दूसरी हार, श्रेयस के सामने नहीं टिकें धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को मात देते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2020 के सातवें मुकाबले में धमाकेदार जीत हासिल की. दिल्ली ने चेन्नई के ख़िलाफ़ यह मैच रनों से अपने नाम किया. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की बल्लेबाजी में शुरू से लेकर अंत तक कोई धार नहीं देखने को मिली. 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई 20 ओवर में 131 रन ही बना सकी. सलामी जोड़ी विजय और वॉटसन एक बार फिर कमाल दिखाने में नाकाम रही. विजय ने 10 वाटसन ने 14 और केदार ने 26 रन बनाए. वहीं धोनी ने 15 जबकि प्लेसी ने 43 रनों का योगदान दिया.

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे. इसमें सबसे बड़ी पारी सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने खेली थी. उन्होंने 43 गेंदों में 64 रन बनाए थे. जबकि कप्तान श्रेयस ने 26 और विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 37 रन बनाए. चेन्नई की ओर से पियूष चावला ने 2 और सैम करण ने 1 विकेट हासिल किया. तो वहीं दिल्ली के लिए एनरिक ने 2, रबाडा ने 3 और अक्षर पटेल ने एक विकेट हासिल किया.

दिल्ली की लगातार दूसरी जीत, चेन्नई की लगातार दूसरी हार…

चेन्नई के ख़िलाफ़ जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अपने दूसरे मैच में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है. इससे पहले दिल्ली पंजाब के ख़िलाफ़ सुपर ओवर में जीतने में कामयाब रही थी. वहीं चेन्नई की यह तीन मैचों में लगातार दूसरी हार है. चेन्नई ने पहला मैच मुंबई के ख़िलाफ़ जीता था, जबकि इसके बाद दूसरे मैच में उसे राजस्थान और अब तीसरे मैच में दिल्ली के सामने हार का सामना करना पड़ा है.

Exit mobile version