Champions Trophy: सेमीफाइनल में किसका होगा किस टीम से मुकाबला? अफगानिस्तान के पास अभी भी है मौका, जानें संभावित मैच

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 1, 2025
Champions Trophy

Champions Trophy: इस समय क्रिकेट प्रेमियों के सर पर चैंपियन ट्रॉफी का भूत सवार है। 2025 के इस मुकाबले में दो लीग मैच बचे हैं। अफ्रीका और इंग्लैंड शनिवार को एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल में ग्रुप बी में से कौन क्वालीफाई करने वाला है। दूसरी तरफ रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होने वाला है जो दुबई में रखा गया है। यह टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच है।

भारत और न्यूजीलैंड के मैच का जो नतीजा आएगा उसके बाद टॉप टीम और अंतिम चार में किसकी-किससे भिड़ंत होगी यह साफ हो जाएगा। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया पहले टीम रही जो सेमीफाइनल में पहुंची है।

अफगानिस्तान सेमीफाइनल में बना सकता है जगह?

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया भले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन अफगानिस्तान के पास सेमीफाइनल में जाने के लिए मौका अभी भी बाकी है। अगर इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के मैच में प्रोटियाज टीम 207 रन के अंदर रुक जाती है, तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई हो जाएगा। इस समय प्रोटियाज और अफगानिस्तान दोनों तीन-तीन अंक पर चल रहे हैं। इंग्लैंड लगातार दो मुकाबला हार कर रेस से बाहर हो गया है।

किससे Champions Trophy सेमीफाइनल खेलेगा भारत?

ग्रुप ए की शीर्ष टीम का मुकाबला ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल में होगा। इस तरह से ग्रुप बी की शीर्ष टीम ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला करेगी। भारत अपना आखिरी मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाला है।

फिलहाल नेट रन रेट के हिसाब से न्यूजीलैंड ग्रुप ए में टॉप कर बनी हुई है और भारत का रन रेट इससे कम है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी में टॉप पर है और अगर भारत रविवार को हार जाता है तो सेमीफाइनल में कंगारू और मेन इन ब्ल्यू का मुकाबला होगा।

इसी तरह से अगर ग्रुप बी में अफ्रीका टॉप पर रहा और भारत मैच हारा तो सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत एक दूसरे से भिड़ेंगे। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों अपना आखिरी मैच जीत लेते हैं तो सेमीफाइनल में यह दोनों एक दूसरे का मुकाबला करेंगे।

ग्रुप ए में भारत के टॉप पर आने पर दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड से मुकाबला करना होगा। अगर यह मुकाबला इंग्लैंड जीत जाएगी तो अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले भारत और अफगानिस्तान के बीच होगा।

ये हो सकते हैं संभावित मुकाबले

सेमीफाइनल के संभावित मुकाबले की बात करें तो यह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और भारत बनाम अफगानिस्तान हो सकते हैं। इसके लिए भारत को रविवार को अपने लीग मैच के दौरान जीत बरकरार रखनी होगी।