Site icon Ghamasan News

वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रचा इतिहास

वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, रचा इतिहास

भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप में आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा। जिस तरह से पाकिस्तान की गेंदबाजी है।

ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान को इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने में परेशानी होगी। लेकिन जब मैदान पर अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज बैटिंग करने आए तो एक अलग ही स्वैग में दिखाई दिए उन्होंने आते से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों को धोना शुरू कर दिया मानो कोई बड़ी टीम पाकिस्तान का सामना कर रही हो।

पाकिस्तान का एक भी गेंदबाज अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहा और इस विशाल स्कोर को अफगानिस्तान की टीम ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जानकारी के लिए बता दे कि, इससे पहले अफगानिस्तान इंग्लैंड को भी हार चुकी है।

इतना ही नहीं वर्ल्ड कप में यहां तीसरा बड़ा उलटफेर है। इससे पहले नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया था। लेकिन अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है। इतना ही नहीं यदि अब पाकिस्तान एक भी मुकाबला हारता है तो उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा। अफगानिस्तान टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर धांसू शुरुआत दी। जादरान ने 113 गेंदों पर 87 और गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version