Site icon Ghamasan News

वर्ल्ड कप के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

वर्ल्ड कप के बीच आई बुरी खबर, इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है भारतीय टीम प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान पर मौजूद है। अब तक भारत की टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं पांचो मुकाबले में काफी शानदार तरीके से भारतीय टीम में जीत हासिल की है, लेकिन वर्ल्ड कप के बीच एक बुरी खबर सामने आई है।

बता दे कि, 77 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि, बिशन सिंह बेदी ने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 22 टेस्ट मैच में कप्तानी की है। इतना ही नहीं उन्होंने 67 टेस्ट मैच में 250 से ज्यादा विकेट चटकाए है।

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1966 से की और 1979 तक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला वह काफी अच्छे बाएं हाथ के गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 1500 से ज्यादा विकेट प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिए। बिशन सिंह बेदी का जन्म साल 1946 में अमृतसर में हुआ था उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम में अलग ही पहचान बनाई थी।

बिशन सिंह बेदी ने भारत के अलावा विदेशी सरजमीं पर भी काफी शानदार गेंदबाजी की उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से खूब रुतबा हासिल किया वह अपनी भावनाओं को नी संकोच सबके सामने रखने के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने क्रिकेट करियर में काफी नाम कमाया आज उनके इस तरह चले जाने को क्रिकेट जगत के लिए बड़ी हनी मनी जा रही है।

 

Exit mobile version