Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान ने पाक से की लड़ाई, भारत से दोस्ती निभाई, एशिया कप से बाहर हुई दोनों टीम, पहुंची एक-दूसरे के दिलों के अंदर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 9, 2022

एशिया कप (Asia Cup) 2022 सीजन में अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 101 रनों से हराया। इसके साथ हई एशिया कप से टीम इंडिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका ने सीरीज के फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। भले ही भारत और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप से बाहर हो गई हों, परन्तु इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला कि जिससे दोनों देशों की एक दूसरे के दिल में एक जगह सी बन गई है।

Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान ने पाक से की लड़ाई, भारत से दोस्ती निभाई, एशिया कप से बाहर हुई दोनों टीम, पहुंची एक-दूसरे के दिलों के अंदर

Also Read-अरुणाचल प्रदेश : भारतीय सेना ने तैनात की M-777 Ultra-Light Howitzers तोपें, मार गिराएंगी चीन का हर ‘ड्रैगन’

दोनों देशों के फेन्स में दिखा सौहार्द

एशिया कप 2022 सीजन में अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भले ही 101 रनों से हराया हो, परन्तु अफगानिस्तान के फेन्स और भारतीय फैन्स के बिच इस दौरान सौहार्द और भाई चारा देखने को मिला । दोनों देशों के प्रशंसक इस दौरान एक-दूसरे से गले मिले और साथ में भारत और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Also Read-पंजाब : सिद्धू मुसेवाला की हत्या का बदला लेने की फ़िराक़ में है बंबीहा गैंग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर कर सकता है हमला

पाकिस्तानी और अफगानी क्रिकेटरों का हुआ था झगड़ा

एक और जहां कल के मैच में भारत और अफगानिस्तान के प्रशंसकों में सौहार्द और भाई चारा देखने को मिला, वहीं इसके एक दिन पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी जमकर विवाद देखने को मिला था। यहां तक ही बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। अम्पायर और अन्य खिलाडियों के द्वारा मामला शांत कराया गया था। इसके साथ दोनों देशों के प्रशंसक भी स्टेडियम में आपस में भीड़ गए थे।

https://twitter.com/arhuml92/status/1567586234343505926