एशिया कप (Asia Cup) 2022 सीजन में अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 101 रनों से हराया। इसके साथ हई एशिया कप से टीम इंडिया और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका ने सीरीज के फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। भले ही भारत और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप से बाहर हो गई हों, परन्तु इस मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला कि जिससे दोनों देशों की एक दूसरे के दिल में एक जगह सी बन गई है।
दोनों देशों के फेन्स में दिखा सौहार्द
एशिया कप 2022 सीजन में अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भले ही 101 रनों से हराया हो, परन्तु अफगानिस्तान के फेन्स और भारतीय फैन्स के बिच इस दौरान सौहार्द और भाई चारा देखने को मिला । दोनों देशों के प्रशंसक इस दौरान एक-दूसरे से गले मिले और साथ में भारत और अफगानिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
Today was a match between two friends countries, Doesn’t matter india won or #Afghanistan lost. Congratulations india fans and afghan fans. It’s between us 🇦🇫🇮🇳.#afgvsindia #INDvsAFG #viratkholi #bhuvneshwarkumar #Cricket #india #BanAsifAli #AFGvPAK pic.twitter.com/DMjrUcjvZe
— A- (@arayankhani) September 8, 2022
पाकिस्तानी और अफगानी क्रिकेटरों का हुआ था झगड़ा
एक और जहां कल के मैच में भारत और अफगानिस्तान के प्रशंसकों में सौहार्द और भाई चारा देखने को मिला, वहीं इसके एक दिन पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच भी जमकर विवाद देखने को मिला था। यहां तक ही बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। अम्पायर और अन्य खिलाडियों के द्वारा मामला शांत कराया गया था। इसके साथ दोनों देशों के प्रशंसक भी स्टेडियम में आपस में भीड़ गए थे।
https://twitter.com/arhuml92/status/1567586234343505926