Jasprit Bumrah Baby: भारतीय टीम एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची है, जहां भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था। लेकिन बारिश की वजह से मैच धुल गया। भारत ने इस मैच में निर्धारित ओवरों में 267 रन का लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा था। लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था।
जिसके बाद दोनों टीम को एक-एक अंक देते हुए इस मैच को रद्द कर दिया गया। आज भारत का मुकाबला नेपाल के साथ में हो रहा है ऐसे में टूर्नामेंट में आगे बने रहने के लिए भारत को नेपाल के सामने में जीतना जरूरी है। आज के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं।
बता दे कि, रविवार को ही वे अचानक अपने घर मुंबई लौट गए थे। इसके बाद कई तरह के कयास पैदा होने लगे थे क्योंकि लंबी चोट के बाद बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। ऐसे में आप खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह के घर खुशियों ने दस्तक दी है। उनकी वाइफ संजना गणेशन ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।
यही कारण था कि जसप्रीत बुमराह एशिया कप को छोड़कर मुंबई अपने घर लौट आए थे। यह खबर सामने आने के बाद से ही क्रिकेट जगत में खुशियां छा गई है और सब जसप्रीत बुमराह को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बात की जानकारी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है, जो कि आप खूब वायरल हो रही है।