Site icon Ghamasan News

टी20 सीरीज में हार के बाद अब बुमराह बन सकते हैं टीम इंडिया के उपकप्तान ! कल होगा टीम का एलान

टी20 सीरीज में हार के बाद अब बुमराह बन सकते हैं टीम इंडिया के उपकप्तान ! कल होगा टीम का एलान

एशिया कप के लिए भारत की टीम में कौन से खिलाड़ी होंगे और कौन से नहीं होंगे, इसका फैसला कल यानी सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेंस सीनियर सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में किया जाएगा। मीटिंग सोमवार को नई दिल्ली में होगी।

चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के नेतृत्व में होने वाली इस मीटिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ शामिल होंगे। चयनकर्ता एसएस दास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से जुड़ेंगे, क्योंकि वह इस समय आयरलैंड दौरे पर हैं।

अभी तक के मैचों में अभी तक के मैचों में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वनडे में टीम की कप्तानी की है वह T20 फॉर्मेट में भी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

अनुमान यह लगाया जा रहा है, कि अगरकर बैठक के बाद मीडिया से भी बातचित कर सकते हैं। वह दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें, फरवरी में चेतन शर्मा के पद छोड़ने के बाद से अब तक बीसीसीआई ने मुख्य चयनकर्ता के साथ कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं की है।

Exit mobile version