Site icon Ghamasan News

भारत की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को कुछ इस अंदाज में दी बधाई

भारत की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को कुछ इस अंदाज में दी बधाई

T20 World Cup Final : इतिहास रचते हुए, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में 7 रन से हराकर 17 साल बाद दूसरी बार T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया है। यह जीत कई मायनों में खास है। 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार के बाद टूटे हुए दिलों को, भारत ने ठीक एक साल बाद चैंपियन बनकर भर दिया।

लेकिन इस जीत की असली हीरो रहीं, प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली, पूरे टूर्नामेंट में शांत रहे विराट ने जब सबसे ज़रूरी था, तब धमाकेदार पारी खेली। अनुष्का शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर बेटी और पति को इस शानदार जीत की बधाई दी।

उन्होंने लिखा, “मेरी बेटी का सवाल था कि जब सभी रो रहे थे, उन्हें गले लगाने वाला कोई नहीं था? मेरी बच्ची, उन्हें 150 करोड़ भारतवासियों ने गले लगाया है।” विराट के लिए उन्होंने लिखा, “और मैं इस इंसान से प्यार करती हूं।

विराट, अपना घर कहने की मुझे खुशी है। जाइए स्पार्कलिंग वाटर पीजिए और मेरी तरफ से भी इस जश्न को मनाइए। यह जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है!

Exit mobile version