Site icon Ghamasan News

IPL : बैंगलोर-पंजाब मैच पर लगा सट्टा, 9 लोग गिरफ़्तार

IPL : बैंगलोर-पंजाब मैच पर लगा सट्टा, 9 लोग गिरफ़्तार

Captain of RCB Virat Kohli, Captain of Kings XI Punjab KL Rahul with Match Referee Javagal Srinath and Commentator Michael Slater at the toss during the match 6 of season 13, Dream 11 Indian Premier League (IPL) between Kings XI Punjab and Royal Challengers Bangalore held at the Dubai International Cricket Stadium, Dubai in the United Arab Emirates on the 24th September 2020. (Photo: BCCI/IPL)

कोलकाता : आईपीएल की शुरुआत के साथ ही सट्टेबाज भी सक्रिय हो गए हैं. बीती रात हुए किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच पर कोलकाता में भी सट्टा लगा था, हालांकि पुलिस ने सट्टा लगाने के आरोप में 9 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. गुरुवार रात को पुलिस ने सट्टेबाजी के इस बड़े धंधे का पर्दाफ़ाश किया. पुलिद ने सट्टेबाजों के पास से मोबाइल फोन, टैबलेट, एक वाहन, कई दस्तावेज और लैपटॉप भी बरमाद किया है.

पुख़्ता जानकारी मिलने के बाद कोलकता पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया. पार्क स्ट्रीट, जादवपुर, सॉल्ट लेक और हारे स्ट्रीट में पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जहां 9 लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस इस बात पर विशेष रूप से जोर दे रही है कि कई इन आरोपी अंतरराज्यीय सट्टा गिरोह से तो संबंध नहीं रखते हैं.

बात दें कि इससे ठीक पहले बुधवार को गुरुग्राम पुलिस ने भी सट्टा लगाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ़्तार किया था. ये दो युवक वीरेंद्र (27) और राकेश कौशिक (35) दिल्ली के नांगलोई इलाके के रहने वाले थे. बुधवार को जब चेन्नई और राजस्थान की टीम आमने-सामने थी, उस समय इन युवकों ने आईपीएल पर सट्टा लगाया था. इन आरोपियों के पास से भी पुलिस ने मोबाइल, पेन ड्राइव और लैपटॉप आदि बरामद किए थे.

Exit mobile version