Site icon Ghamasan News

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाडी रविंद्र जडेजा एशिया कप से हुए बाहर, उनकी जगह ये खिलाडी शामिल

Asia Cup 2022: टीम इंडिया के आलराउंडर खिलाडी रविंद्र जडेजा एशिया कप से हुए बाहर, उनकी जगह ये खिलाडी शामिल

एशिया कप 2022 में भारत ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली है। टीम अपना अगला मुकाबला पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग के बीच होने वाले विजेता से खेलेगी, लेकिन रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी पुष्टि की है।

उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया। उन्हें टीम में ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था, वह जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे। भारतीय टीम पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग को हराने के बाद एशिया कप के सुपर-4 में पहुंच चुकी है। वहां उसका मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान से होना है। पाकिस्तान अगर हॉन्गकॉन्ग को हरा देता है तो वह भारत से सुपर-4 में खेलेगा।

Also Read: Veer Savarkar first Look: रणदीप हुड्डा को पहचान पाना हो रहा मुश्किल, ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हुए हैरान

रविंद्र जडेजा के बाहर होने से भारत को लगा झटका

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से भी भारत के लिए ये बड़ा झटका है। क्योंकि एशिया कप के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही बीसीसीआई वर्ल्ड स्क्वाड का ऐलान करने वाली है। हालांकि अभी ये कंफर्म नहीं है कि जडेजा की चोट कितनी गंभीर है। भारत को अपना पहला सुपर चार मुकाबला रविवार को खेलना है।

एशिया कप के लिए ये खेलेंगे खिलाडी

बता दें अब भारतीय टीम की तरफ से एशिया कप के लिए ये खिलाडी खेलेंगे। रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

Exit mobile version