Site icon Ghamasan News

एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स द्वारा एपीएल – एआईआर प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया

एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स द्वारा एपीएल - एआईआर प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन किया गया

इंदौर : इंदौर से 8 अलग-अलग (एआईआर), एसोसिएशन ऑफ इंदौर रियल्टी एक्सपर्ट्स की टीम ने भाग लिया इसमें फाइनल मैच रियल्टी रेंजर्स और एनआरसी रणवीर के बीच हुआ जिसमे टीम रणवीर विजेता रही। मुख्य अतिथि क्रेडाई के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, अतुल झंवर और एनआरसी ग्रुप के अंकेश गोयल उपस्थित थे।

एआईआर के चेयरमैन हितेश ठाकुर और प्रेसिडेंट मितेश शाह ने बताया कि ये क्रिकेट प्रीमियर लीग हम हर साल करवाते हैं और सभी एआईआर के सदस्य रियल्टी एक्सपर्ट्स इसमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेते हैं और सकारात्मक सोच के साथ खेल का आनंद लेते हैं। इस इवेंट का उद्देश्य सभी के साथ एक अच्छा रिलेशनशिप बनाने के लिए होता है।

सभी सदस्य एसोसिएशन के विभिन्न कार्यक्रमों और सीएसआर गतिविधियों में हमेशा शामिल होते है।

Exit mobile version