मार्केट में गदर मचाने जल्द पेश होगी स्पोर्ट्स बाइक Kawasaki Ninja 400, डिस्काउंट के साथ मिलेगा जबरदस्त माइलेज

Simran Vaidya
Published on:

Kawasaki Ninja 400: आज कल युवाओं में स्पोर्ट्स बाइक का खासा क्रेज देखा जा रहा हैं। जिसमें युवाओं का मन मोहने के लिए कावासाकी (Kawasaki) ने अपना स्पोर्टी अवतार लॉन्च कर दिया हैं। जहां स्पोर्ट्स बाइक के लिए प्रसिद्ध कावासाकी ने अपना बेहतरीन वेरिएंट्स पेश करने हेतु जानकारी साझा कर दी है। वहीं शोरूम में आपको अनेकों स्पोर्ट्स बाइक देखने को मिलेगी। लेकिन यदि बात कावासाकी निंजा 400 (Kawasaki Ninja 400) के विषय में की जाए तो यह बड़ी निर्माता कंपनी की सबसे मनमोहक और एडोरेबल अवतार वाली एक सबसे शानदार स्पोर्ट्स बाइक है। वहीं कंपनी अभी हाल ही में अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक पर साल के आखिरी में डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में यदि आपका मन इस स्पोर्ट्स बाइक को अपना बनाने की है, तो यह आपके लिए बेहद सही और खास अवसर हैं। जिसे आप हाथ से न जानें दें।

वहीं यहां शोरूम की माने तो अभी इस स्पोर्ट्स बाइक की एक्सशोरूम प्राइस पर डायरेक्ट 35,000 रुपए की छूट मिल जाएगी। जिस पर इस बाइक को कंपनी ने महज लाइम ग्रीन रंग के साथ शोरूम में पेश किया है। इस स्पोर्ट्स बाइक के प्राइस की बात करें तो कंपनी की ये स्पोर्टी टू व्हीलर वाहन को 5.24 लाख रुपए की एक्सशोरूम वैल्यू पर कंपनी ने मार्केट में लॉन्च किया है।

इस तरह की बिग छूट के बाद यह आपको लगभग 4.89 लाख रुपए की एक्सशोरूम प्राइस पर उपलब्ध हो जाएगी। जिस पर विचार करने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक पर डिस्काउंट मात्र 31 दिसंबर 2023 तक के लिए ही पेश किया है। ऐसे में यदि आप चाहें तो दिसंबर महीने के समाप्त होने से पूर्व ही इस महा सेल का लाभ ले सकते हैं।

Kawasaki Ninja 400 बाइक के इंजन की पूरी इन्फॉर्मेशन

दरअसल कंपनी ने अपनी इस स्पोर्ट्स बाइक में लिक्विड-कूल्ड टेक्निक के बल पर पैरेलल-ट्विन इंजन जोड़ा हुआ है। यह 399 सीसी का शक्तिशाली इंजन है और 10,000 आरपीएम पर 44 एचपी की सर्वाधिक ऊर्जा के साथ ही 8,000 आरपीएम पर 37 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में एबल है। इस इंजन समेत आपको 6-स्पीड ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया जाएगा, जो इस स्पोर्ट्स बाइक को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सहायता करता है।

इधर कंपनी अपनी Ninja 400 बाइक के अतिरिक्त भी, कावासाकी निंजा 650 पर 30,000 रुपए, वल्कन एस पर 60,000 रुपए और वर्सेस 650 एडवेंचर पेकेज पर 20,000 रुपए तक की भारी छूट दे रही है।