World Cup 2023 : एशिया कप में भारत की तरफ से शानदार स्पिन गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा है ऐसा वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बागेश्वर धाम छतरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया। कुछ दिनों पहले भारतीय टीम के एक और स्पिनर युजवेंद्र चहल भी बागेश्वर धाम पहुंचे थे।
कुलदीप यादव बागेश्वर धाम में अपने पूरे परिवार के साथ में पहुंचे इस दौरान देखा जा सकता है कि वह भगवान की भक्ति में पूरी तरह से ली होते हुए नजर आए पहले भी उन्हें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ में देखा गया है कुलदीप यादव काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले उन्होंने छतरपुर में बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाई है।
कुलदीप यादव और उनके परिवार से जुड़ी जानकारी बागेश्वर धाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर की गई है, जिसमें एक वीडियो है जिसमें देखा जा सकता है कि पूरा परिवार किस तरह से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लेता हुआ नजर आ रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी पूरे परिवार को आशीर्वाद देते हुए नजर आते हैं।
सीकर में बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल..| @BageshwarDhamSarkar pic.twitter.com/eIHyUZ8ooo
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 2, 2023