Independence Day Offer : स्पाइस जेट एयरलाइन का धमाकेदार ऑफर, मात्र 1515 रूपए में कोई भी कर सकता है हवाई यात्रा, जानें पूरी डिटेल

Simran Vaidya
Published on:

Independence Day Special Offer: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए या फिर घूमने फिरने का शौक रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल आजकल लोग समय और काम को ज्यादा महत्त्व देते हैं। ऐसे में लोग फ्लाइट से ट्रैवल करना काफी हद तक उपयोगी समझते हैं तो ये खबर हैं फ्लाइट से ट्रैवल करने वालों के लिए। यदि आप आज या कल में कहीं भी घूमने का प्लान बना रहे हो या लंबे समय से आप टिकिट के प्राइस हवाई यात्रा नहीं कर पा रहे थे तो, इस खबर को अंत तक अवश्य ही पढ़ना।

देश की बड़ी एयरलाइन कंपनियों में से एक एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने कस्टमर्स के लिए खास ऑफर प्रस्तुत किया है। दरअसल स्वतंत्रता दिवस को मद्दे नजर रखते हुए एयरलाइन कंपनी ने ये बड़ा कदम उठाया हैं। जिसके अंतर्गत पैसेंजर्स मात्र 1,515 रूपए में फ्लाइट से ट्रैवल करने का लाभ पा सकते हैं। दरअसल एयरलाइन कंपनी ने स्पेशल इनक्रेडिबल इंडिपेंडेंस डे ऑफर के अंतर्गत ये ऐलान किया है। आपको बता दें कि स्पाइसजेट की सेल आज से ही प्रारंभ हो गई है और 20 अगस्त तक चलेगी। वहीं प्रस्तुत इस सेल के अंतर्गत आप 15 अगस्त से लेकर नेक्स्ट ईयर 30 मार्च, 2024 तक इस बजट में कहीं भी ट्रैवल कर सकते हैं। आइए अब आगे जानते हैं इस बड़े ऑफर की अन्य दूसरी जानकारी।

ये ऑफर हैं अवेलेबल

Independence Day Special Offer दरअसल देश की बड़ी स्पाइसजेट एयरलाइन अपने स्पेशल ऑफर में मात्र 1515 रूपए में हवाई यात्रा करने का शानदार अवसर प्रदान कर रही हैं। हवाई जहाज के टिकट के अतिरिक्त 2,000 रूपए तक के मुफ्त फ्लाइट वाउचर भी उपलब्ध करवा रही है। इसके साथ ही 15 रूपए में प्रीफर्ड सीट के चयन का भी अवसर आपको कंपनी मुहैया करवा रही है। आप इस प्रस्तुत ऑफर का लाभ 20 अगस्त तक उठा सकते हैं।

ये जगहों की कर सकते हैं सैर

चलिए आगे बात करते हैं कि 1515 रूपए में वन वे फ्लाइट का ऑफर मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहाटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद जैसे लोकप्रिय डोमेस्टिक रूट्स पर मिल प्राप्त हो सकता है। यह ऑफर सीधे डोमेस्टिक बुकिंग्स पर एक ओर के रेंट पर मौजूद है। इस बिग सेल के अंतर्गत पहले आओ, पहले पाओ के अंदर यात्रीगण अपनी इच्छानुसार पसंद की सीट भी प्राप्त कर सकता है। कंपनी का कहना है कि ग्रुप बुकिंग्स में इसका लाभ नहीं मिल सकेगा और इसे किसी दूसरे ऑफर के साथ भी नहीं जोड़ा जा सकता है।

2000 रूपए का मिलेगा वाउचर

वहीं आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार ऑफर समाप्त होने के बाद भी ग्राहकों को सात दिन के भीतर बुकिंग पर 2,000 रूपए तक के मुफ्त फ्लाइट वाउचर मिलेंगे। ये केवल एक बार उपयोग के लिए होंगे और इन्हें किसी दूसरे सेल के साथ मर्ज नहीं किया जा सकेगा। वहीं इसे किसी बड़े ऑफर के साथ मिक्स नहीं किया जा सकता। साथ ही 15 रूपए में प्रीफर्ड सीट को चुनने का ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जा रहा है। यह ऑफर स्पाइसजेट के पूरे नेटवर्क में मौजूद है। इसमें वेबसाइट, एम-साइट, मोबाइल ऐप, रिजर्वेशंस और चयनित ट्रैवल एजेंट्स शामिल हैं।