संसद पर करोड़ों खर्च फ्री वैक्सीनेशन के लिए कोई जवाब नहीं – CM ममता

Rishabh
Published on:

विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पश्चिम बंगाल में तीसरी बार ममता बनर्जी की सरकार आ गई है, बीते दिन ही उन्होंने अपन CM पद संभाल किया है, और अपने पद को संभालने के बाद ही CM ममता ने देश में चल रही कोरोना महामारी को लेकर प्रश्न उठाने शुरू भी कर दिया है, इसी क्रम में उन्होंने सरकार की कोविड निति को लेकर कहा कि- “कोरोना पर केंद्र द्वारा कोई पारदर्शी नीति नहीं है, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, मैंने उनसे निपुण नीति बनाने का अनुरोध किया है।

बता दें कि सरकार के कोरोना के लिए इंतजाम के साथ उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि BJP के लोगों ने बंगाल में आकर कोरोना फैलाया है इतना ही नहीं राज्य में वैक्सीन आपूर्ति को लेकर भी केंद्र पर अपना निशाना साधा है। साथ ही CM ममता बनर्जी ने पीएम केयर फंड को लेकर भी सवाल उठाया है।

BJP नेता बढ़ा रहे राज्य में कोरोना-
CM ममता बनर्जी ने यह भी कहा है कि राज्य में आये दिन बीजेपी नेता आ रहे है, जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक टीम आई थी, उन्होंने चाय पी और वापस चले गए, जबकि राज्य में कोरोना जारी है, ऐसे में अब अगर मंत्री आते हैं, तो उन्हें विशेष उड़ानों के लिए भी आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी पड़ेगी, सभी के लिए नियम समान होगा, साथ ही उनका कहना है कि – “भाजपा नेताओं के बार-बार यहां आने के कारण राज्य में COVID बढ़ रहा है।”

नहीं कर रहे मुफ्त टीकाकरण-
अपनी जीत के बाद CM ममता ने मुफ्त वैक्सीन टीकाकरण का मुद्दा भी उठाया था जिस पर उन्होंने कहा है कि – “मुफ्त टीकाकरण के मुद्दे पर पीएम मोदी से मुझे अब तक कोई जवाब नहीं मिला है, जबकि वे 20,000 करोड़ रुपये खर्च करके नई संसद और मूर्तियां बना रहे हैं, लेकिन टीकों के लिए 30,000 करोड़ रुपये आवंटित नहीं कर रहे हैं।”