सड़क किनारे झुग्गियों में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 4 की मौत, अन्य 5 घायल

srashti
Published on:

गोवा से एक भीषण हादसे खबर सामने आयी हैं, जहाँ एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे स्थित झुग्गियों को टक्कर मर दी। जिसके कारण झुग्गी में रह रहें 4 मजदूरों की मौत हो गयी और अन्य 5 घायल हो गए। यह घटना गोवा में शनिवार रात 11:30 बजे राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किमी दक्षिण में वर्ना औद्योगिक एस्टेट में हुई।

‘पुलिस ने कहा…’

पुलिस ने कहा बिहार के रहने वाले मजदूर औद्योगिक क्षेत्र में एक सड़क परियोजना पर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नौ मजदूर नालीदार धातु की चादरों से बनी तीन झोपड़ियों के अंदर रह रहे थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि पांच अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। पुलिस प्रशासन ने बताया कि बस दूरसंचार उपकरण निर्माण और आपूर्ति कंपनी रोसेनबर्गर इंटरकनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी। बस में सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई।

‘ड्राइवर नशे में धूत था’

जीवित बचे मजदूरों का आरोप है कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। वर्ना पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।