कोरोना के संक्रमण में रफ़्तार बरक़रार, 24 घंटे में दर्ज हुए 30 हजार नए केस

Share on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका के बीच नए मामले बीते कुछ दिनों फिलहाल 30 हजार के करीब सीमित हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 30,256 नए मामले पाए गए. हालांकि इस दौरान 295 लोगों को कोविड से जान गंवानी पड़ी. वहीं 43, 938 लोग ठीक होकर घर लौट गए. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,18, 181 है.

वहीं रिकवर होकर घर लौट चुके लोगों की संख्या 3,27,15,105 हो चुकी है. वहीं कोविड से 4,45,133 लोग जंग हार चुके हैं. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद कोरोना के एक्टिव केस में 13, 977 मामलों की कमी दर्ज की गई. मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 3,34,78,419 हो चुकी है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.