धार जिला अस्पताल में डाली विशेष बिजली लाइन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

Share on:

इंदौर : धार के जिला भोज अस्पताल के लिए बिजली आपूर्ति और बेहतर करने के लिए 33 केवी की विशेष लाइन डाली गई है, इस लाइन से सिर्फ अस्पताल को ही बिजली वितरित होगी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी धार के अधीक्षण यंत्री श्री जेआर कनखरे ने बताय़ा कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार अस्पताल के लिए विशेष सुविधा प्रारंभ की गई है।

इसके लिए मांडव लिंक रोड स्थित पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 220 ग्रिड से भोज जिला अस्पताल तक 3.22 किमी लंबी 33 केवी की विशेष लाइन डाली गई है। 63 लाख की लागत वाली इस लाइन से 375 किलो वाट की अस्पताल की बिजली मांग पूरी होगी। बड़ी लाइन सीधे अस्पताल तक पहुंचने से अवरोध की संभावना नगण्य रहेगी। श्री कनखरे ने बताया कि अस्पताल के लिए 11 केवी की दूसरी लाइन भी वैकल्पिक कार्य करती रहेगी, विकट परिस्थिति में काम कर सकेगी।

धार की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुसूईया गवली ने बताया कि कलेक्टर श्री आलोक सिंह ने इस कार्य को प्राथमिकतापूर्वक कराने में अत्यंत रूचि लेकर लोनिवि एवं बिजली कंपनी सतत समन्वय बनाने के लिए आदेशित किया था। इस अस्पताल में मरीजों के लिए 300 बेड की व्यवस्था है, साथ ही रोज 500 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी है। नई लाइन से मरीजों, उनके परिजनों, अस्पताल कर्मचारियों, अधिकारियों को निर्बाधा बिजली आपूर्ति की सुविधा मिली है।