देशभर में कोरोना की दूसरी लहार का असर बढ़ने लग गया है. वहीं गुजरात में ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना की वैक्सीन के लिए आगे बढ़ रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि कोरोना के टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के लिए कई तरह के तोहफे दिए जा रहे हैं. इस तरह के प्रयास से उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी आएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने आएंगे.
दरअसल, गुजरात के राजकोट के लोगों ने वैक्सीन लगवाने को बढ़ावा देने के लिए एक ख़ास तरीका सोचा है. सोनी समुदाय ने आम लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह पेशकश की है. टीका लगाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर दिए जा रहे हैं.
राजकोट के सोनी समाज के सहयोग से राजकोट नगर निगम द्वारा किशोर सिंह प्राथमिक विद्यालय, कोठारिया नाका, सोनी बाजार में शुक्रवार और शनिवार को नि: शुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में शुक्रवार को 751 और शनिवार को 580 लोगों को टीका लगाया गया .